दिल्ली ने कोरोना पर पाया काबू, 5वें सिरो सर्वे में इतने लोगों में मिली एंटीबॉडी
नई दिल्ली: दिल्ली में हुए पांचवें सिरो सर्वे में दिल्ली की 56 से अधिक आबादी में कोरोना के खिलाफ एंटी बॉडी पाई गई है। दिल्ली सरकार द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा सिरो सर्वे है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जनवरी महीने में राजधानी के सभी 11 जिलों में किए गए सिरो सर्वे के आंकड़ों की एक लिस्ट शेयर करते हुए बताया कि किस जिलों में कितने लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी तक का सबसे बड़ा सिरो सर्वे 15 जनवरी से 23 जनवरी तक किया गया। इस सर्वे में 28,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इस सर्वे रिपोर्ट में 56.13% लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज पाई गई है। अब दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से भी कम है।
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब कोरोना का कहर काफी कम हो चुका है नए मामले भी कम हैं और अस्पताल में कोरोना के मरीज भी कम भर्ती हो रहे हैं, लेकिन फिर भी आप मास्क जरूर लगाकर रखें। अभी आपको कुछ दिन और मास्क लगाने, हाथ साफ करते रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन की करने की जरूरत है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में कमी का दौर लगातार जारी है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 100 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6.35 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी दर भी घटकर 0.28 फीसदी पर आ गई है। वहीं आज संक्रमण से 03 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 10,856 हो गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 121 नए मरीज मिले हैं। वहीं, आज 03 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। दिल्ली में आज 214 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,35,217 हो गई है।
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 1265 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं, अब तक कुल 6,23,096 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 10,856 हो गई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 43,712 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 29,370 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 14,342 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 10,78,5138 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 5,67,638 टेस्ट किए गए हैं।