गायब युवक की हत्या
बंद खदान में मिली लाश
पाकुड़ , झारखंड के पाकुड़ जिले में बंद पड़ी एक पत्थर खदान से 32 साल के युवक की लाश मिली है। आशंका है कि कहीं और हत्या करके उसकी लाश यहां फेंक दी गई। लाश जहां मिली है वह बंद खदान महेशपुर अंचल के रद्धीपुर ओपी थाना क्षेत्र के चांदपुर के पास है।
पुलिस ने शव की शिनाख्त करा ली है। उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के साधीनपुर मोड़ निवासी शेख जाकिर हुसेन के रूप में हुई है। शव देखने से साफ लग रहा है कि अपराधियों ने उसकी कहीं और हत्या की और लाश यहां लाकर फेंक दी।
शेख जाकिर हुसैन के साले नूर रहमत अली ने पुलिस को बताया कि जाकिर एक हफ्ते पहले गायब हो गया था। जाकिर की पत्नी ने थाने में उसके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। रद्धीपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।