शेयर बाजार पर भारी पड़ रही मुनाफावसूली , हुई इतने अंको की गिरावट

मुंबई : शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी है। मुनाफरवसूली के कारण सेंसेक्स 745.95 अंक यानी 1.50% लुढ़क कर 48,878.81 के स्तर पर आ गया है। वहीं निफ्टी भी 217.85 अंकों का झटका अब तक झेल चुका है और वह 14,372.50 के स्तर पर है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। निफ्टी 14,441 के आसपास कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी 900 अंक गिरा है। 21 दिसंबर के बाद बाजार में सबसे बड़ी गिरावट आई है। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंसशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी,  मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक, निफ्टी पीएसयू बैंक में बडी़ गिरावट देखी जा रही है।

शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी हैं। सेंसेक्स 556.66 अंक या 1.12% की गिरावट के साथ 49,068.10 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी भी 159.60 अंकों के नुकसान के साथ 14,430.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में बजाज ऑटो, हिंदुस्तान लीवर, टीसीएस, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस और बजाज फिनसर्व को छोड़ भारती एयरटेल, ओएनजीसी, नेस्ले, टाइटन, अल्ट्राटेक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचसीएलटेक, पावरग्रिड जैसे स्टाक लाल निशान पर हैं। शेयर बाजार की आज शुरुआत कमजोर रही। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी शुक्रवार को 29.81अंकों की मामूली गिरावट के साथ 49,594.95 के स्तर पर खुला। वहीं नेशन स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। निफ्टी आज गिरावट के साथ 14,583. के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 152.69 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 49,472.07 अंक पर रहा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 54.35 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,590.35 अंक पर रहा।सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस और सन फार्मा गिरावट में रहीं। इनके विपरीत बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त में रहे।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker