विस्तारा ने शारजाह के लिए दैनिक उड़ान करी शुरू
नई दिल्ली: विमानन कंपनी विस्तारा ने बुधवार को दिल्ली से यूएई में शारजाह के लिए दैनिक उड़ान की शुरुआत की। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यूएई में दुबई के बाद शारजाह उसका दूसरा गंतव्य है। विस्तार दुबई के लिए सप्ताह में चार उड़ानों का संचालन करती है। विस्तारा ने कहा कि वह 24 जनवरी से मुंबई से शाहजाह के लिए दैनिक उड़ान की शुरुआत करेगी।