हमीरपुर: नोडल अधिकारी ने किया अन्ना पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण
कुरारा , विकास खण्ड क्षेत्र के गांवों तथा नगर पंचायत में संचालित अन्ना पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण उत्तर प्रदेश शासन से नामित प्रदेश स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। वही गौशाला में वर्मी कम्पोस्ट के पिट पक्के बनाने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी डॉ सोमप्रकाश तिवारी ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के कुतुबपुर,, शिवनी,टोडरपुर,उमराहट, बरुआ, खरौंज, झलोखर, आदि गांवो में संचालित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा।
गौशालाओ में मूलभूत सुविधाएं स्थायीय टीन शेड, चारा पानी की चरही, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था तथा अन्ना पशुओ को सर्दी से बचाव के लिए टीन शेड के चारो तरफ तिरपाल लगी हुई मिली।
वही झलोखर गौशाला में एक बीमार गौबंश का पशु चिकित्सा अधिकारी टीम द्वारा उपचार किया गया। वही गौशाला में बने वर्मीकम्पोस्ट के पिट को पक्का कराने के लिए कहा गया।
वही बरुआ गांव में संचालित सुनील कुमार के मुर्गी फार्म का भी निरीक्षण कर वर्ड फ्लू से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में संरक्षित अन्ना गौबंश के ईयर टेंगिंग पाई गई ।
तथा चारे की व्यवस्था मिली ।निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी कुरारा डॉ अमिताभ सचान, पशु चिकित्सा अधिकारी मिश्रीपुर डॉ बृजेन्द्र सिंह लोधी मौजूद रहे।