सैमसंग के वाईस चेयरमैन को जेल की सजा , जाने वजह

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) के वाइस चेयरमैन जे वाई ली को ढाई साल जेल की सजा सुनाई है। 52 साल के ली को 2017 में पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय के एक सहयोगी को रिश्वत देने का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई। हालांकि, उन्होंने आरोपों से इनकार किया था। अपील करने पर एक साल बाद उन्हें रिहा कर दिया गया लकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वापस सोल हाई कोर्ट में भेजा दिया जिसने सोमवार को अपना फैसला दिया।

अदालत के फैसले का सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पर असर नजर आएगा। अब ली कंपनी के अहम फैसले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। साथ ही वह कंपनी में उत्तराधिकार की प्रक्रिया पर भी नजर नहीं रख पाएंगे। ली के पिता का अक्टूबर में निधन हुआ था। दक्षिण कोरिया के कानून के मुताबिक केवल तीन साल या उससे कम की सजा सस्पेंड की जा सकती है। इससे लंबी सजा के लिए जेल जाना पड़ता है। ली पहले एक साल जेल में रह चुके हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker