चीन में कोरोना से आठ महीनों में पहली मौत
नई दिल्ली: चीन में आठ महीने के अंतराल में कोरोना वायरस (कोविड-19) से एक व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को बताया कि हुबेई प्रांत में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इस मामले को महामारी के नए प्रसार के रूप में देखा जा रहा है। चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 138 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 80 मामले हुबेई और 43 हिलोंगजियांग प्रांत में दर्ज किए गए हैं। पिछले साल के अंत में ही हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना वायरस के मुख्य स्रोत के रूप में सामने आया था।
दूसरी ओर, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा, विश्वभर में अब तक 19.77 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी हैं, जबकि बीते एक दिन में सात लाख 40 हजार से अधिक नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.23 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 23 लाख 13 हजार 199 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 19 लाख 77 हजार 893 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।