हमीरपुर: गाली गलौज करते हुए छेड़खानी की तहरीर दर्ज
संवाद सूत्र कुरारारू खेत जा रही दो बहनों को गांव के ही कुछ लोगो द्वारा रोककर गाली गलौज करते हुए छेड़खानी करने की तहरीर थाने में दी गई है।
थाना क्षेत्र के कंडोर गांव निवासिनी शीलम पुत्री स्वण् मुन्ना ने थाने में तहरीर दी है कि गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास वो अपनी बहन नीलम के साथ खेत जा रही थी तभी गांव निवासी राजनए पूनमए शशि व बउआ ने हमे रास्ते मे रोककर गाली गलौज की व हमारे साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की तथा हमे जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थिया ने थाने में शिकायती पत्र देकर उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।