लखनऊ में बढ़ते अपराध से DGP नाराज़ , बुलाई बैठक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार देर शाम को शहर के विभूति खंड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड को लेकर उन्होंने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पुलिस कमिश्नर के साथ बड़े अफसर तलब किए गए हैं। डीजीपी एचसी अवस्थी ने बीते दिनों लगातार हो रही घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

ठाकुर गंज में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, विभूति खंड में रिटायर्ड अधिकारी के घर डकैती, विकास नगर में बद्री सर्राफ के मालिक पर फायरिंग की घटनाओं पर डीजीपी ने कार्रवाई को लेकर जवाब तलब किया है। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों व अफसरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा है कि क्राइम इंटेलिजेंस मजबूत करें, पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। थाने स्तर पर बनी क्राइम टीम और क्राइम ब्रांच की निष्क्रियता पर डीजीपी नाराज दिखे। 2 घंटे चली डीजीपी की बैठक में अफसर चिंतित दिखे। डीजीपी ने राजधानी में हो रही घटनाओं पर सख्ती से निपटने का अल्टीमेटम दिया है।

पुलिस महानिदेशक द्वारा पिछले दिनों में कमिश्नरेट लखनऊ में घटित आपराधिक घटनाओं के साथ ही बुधवार को थाना विभूति खंड क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। साथ ही पुलिस कमिश्नर लखनऊ एवं कमिश्नरेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हत्या की घटना सहित पूर्व में घटित अन्य आपराधिक घटनाओं का अतिशीघ्र सफल अनावरण सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि उक्त घटनाओं में जिस स्तर पर भी पुलिस कर्मियों द्वारा अपने विधिक कर्तव्यों के निर्वहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरती गई हो ,उनकी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker