मछली खायें समय पूर्व प्रसव रोकें

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने प्रीमैच्योर शिशुओं को जन्म देने वाली 376 महिलाओं पर अध्ययन के बाद यह दावा किया है।

उन्होंने पाया कि मछली में ओमेगा.3 फैटी एसिडए डीएचए और ईपीए जैसे पोषक तत्व भारी मात्रा में मौजूद होते हैं।

मां बनने की तैयारियों में जुटी महिलाएं जरा गौर फरमाएं। अगर आप समयपूर्व प्रसव के खतरे में कमी लाना चाहती हैं तो मछली को अपनी रोजमर्रा की डाइट में शामिल करें।

गर्भावस्था के शुरुआती छह महीनों में शरीर में ये तत्व प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने पर समयपूर्व प्रसव का खतरा दस गुना तक घट जाता है। मुख्य शोधकर्ता डॉक्टर जर्दर ओलसन ने गर्भवती महिलाओं को हफ्ते में कम से कम तीन बार मछली का सेवन करने की सलाह दी है।

वहींए जो महिलाएं मांसाहार से परहेज करती हैंए उनके लिए फिश.ऑयल सप्लीमेंट लेना फायदेमंद साबित हो सकता है। अध्ययन के नतीजे ष्जर्नल ऑफ मेडिसिनष् के हालिया अंक में प्रकाशित किए गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker