क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा अपने करियर का 758वां गोल, महान पेले का रिकॉर्ड तोड़ा
नई दिल्ली : पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सीरी ए में युवेंटस के लिए उडीनीज के खिलाफ दो गोल दागे, जिससे उनकी टीम 4-1 से जीत गई। इसी के साथ उन्होंने ब्राजील के पेले को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो के अब 758 गोल हो चुके हैं, जबकि पेले ने 757 गोल किए थे। सबसे ज्यादा 805 गोल चेक गणराज्य के जोसेफ बिकान के हैं।
रोनाल्डो ने रविवार को हुए मुकाबले में 2 गोल दाग कर पेले के रिकॉर्ड को पछाड़ा , अब इस मामले में उनसे आगे बस एक ही खिलाडी है , पर जिस रफ़्तार से रोनाल्डो आगे बढ़ रहे हैं उसे देख कर लगता है की वे जल्द ही इस सूची में शीर्ष स्थान पर पहुँच जायेंगे ।