भारत का यह राज्य हो रहा है कोरोना मुक्त , पिछले 24 घंटो में कोई नया मामला नहीं आया सामने
नई दिल्ली: अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 4,948 लोग संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को दो लोग ठीक हो गए और इसी के साथ केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक 4,848 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 38 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वायरस के संक्रमण के कारण यहां 62 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने यहां अब तक 1,86,140 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 2.66 प्रतिशत है।