एलर्जी होने पर दूसरी खुराक देने में बरती जाएगी सावधानी

नई दिल्ली, फाइजर.बायोएनटेक और मॉडर्ना द्वारा विकसित कोविड.19 के टीके से एलर्जी होने की आशंका के बाद वैज्ञानिकों ने उन लोगों को दूसरी खुराक देने से पहले कुछ सुरक्षा उपायों की रूपरेखा तय की हैए जिनमें पहली खुराक के बाद एलर्जी या अन्य प्रतिकूल लक्षण नजर आए थे।

श्एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्युनोलॉजीरू इन प्रैक्टिसश् नाम के जर्नल में प्रकाशित शोध में कोविड.19 के टीके लगाए जाने के बाद होने वाली एलर्जी के ज्ञात तथ्यों के बारे में बताया गया है।

शोध में विशेषज्ञों के दल का नेतृत्व मेसाच्युसेट्स जनरल अस्पताल के एलर्जी विशेषज्ञों ने की। इसमें विस्तृत सलाह दी गई हैए ताकि विभिन्न प्रकार की एलर्जी से ग्रस्त लोग सुरक्षित तरीके से कोविड.19 का टीका लगवा सकें।

टीके के बाद एलर्जी जैसी प्रतिक्रिया के गहन अध्ययन के बाद अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ;एफडीएद्ध ने सुझाव दिया कि कोरोना वायरस की आनुवांशिक सामग्री पर आधारित एम.आरएनए टीके उन लोगों को नहीं लगाया जाएए जिनमें कोविड.19 टीके के किसी तत्व से गंभीर एलर्जी की शिकायत रही है।

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने परामर्श दिया कि टीका लगवाने वाले सभी लोगों पर टीकाकरण के बाद 15 मिनट तक नजर रखी जाए।

इस समीक्षा अध्ययन में एमजीएच में एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्युनोलॉजी इकाई की क्लिनिकल निदेशक एवं एमडी एलीना बनर्जी तथा उनके सहयोगियों ने ऐसे लोगों को टीके की दूसरी खुराक सुरक्षित तरीके से देने के लिए उपाय सुझाए हैंए जिन लोगों में पहली खुराक के बाद प्रतिकूल प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker