हमीरपुर: एडीजी प्रयागराज के निर्देशन में मौदहा पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
मौदहा (हमीरपुर) पुलिस ने एडीजी जोन प्रयागराज के निर्देशन पर आज कस्बे के राठ तिराहे सहित मौदहा कस्बे के अन्य स्थानो पर चेकिंग अभियान चलाकर कानून व्यवस्था दुरस्थ बनाये रखने का संदेश दिया।
दरअसल उच्चाधिकारियों के आदेश पर आज पूरे प्रदेश में वर्ष के अंतिम दिन पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर कानून व्यवस्था दूरस्थ बनाए रखने का विश्वास आमजन को दिला रही है जिस के क्रम में मौदहा क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी मय दल बल के द्वारा कस्बे के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
हालांकि इस दौरान मुख्य हाइवे में उच्चाधिकारियों सहित भारी फोर्स बल आम लोगों के लिए कौतूहल बना रहा
। वही इस दौरान मुख्य मार्गों से गुजर रही टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों की चेकिंग की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय व कोतवाली प्रभारी मनोज शुक्ला सहित फोर्स बल मौजूद रहा।