प्याज के निर्यात पर से पाबंदी हटी, जनवरी से प्याज का हो सकेगा एक्सपोर्ट

नई दिल्ली: सरकार ने सोमवार को एक जनवरी 2021 के प्रभाव से प्याज की सभी वेराइटी पर से निर्यात पाबंदी हटा ली। सितंबर में सरकर ने निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी, क्योंकि प्याज की कीमत काफी बढ़ गई थी। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक सूचना में कहा कि सभी वेराइटी के प्याज का निर्यात 1 जनवरी 2021 के प्रभाव से खोल दिया गया है।

वाणिज्य मंत्रालय का विभाग DGFT आयात और निर्यात से जुड़े मामले को देखता है। गौरतलब है कि इस महीने के शुरू में सरकार ने प्याज के आयात से जुड़े नियमों में दी गई ढील की अवधि को डेढ़ महीने आगे बढ़ाकर अगले साल 31 जनवरी तक कर दिया था। आयात में इसलिए ढील दी गई थी ताकि प्याज की घरेलू आपूर्ति बढ़े और कीमत में गिरावट आए।

देश के कुछ हिस्सों में प्याज की नई फसल आने से उन जगहों पर प्याज की कीमतों में कुछ हद तक गिरावट देखी गई है। उदाहरण के लिए गुरुवार को दिल्ली में प्याज की कीमत 40 रुपए प्रति किलोग्राम भाव के नीचे थी। अक्टूबर में प्याज का भाव 65-70 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker