हमीरपुर: मानस महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
कुरारा हमीरपुर 10 दिसंबर कुरारा क्षेत्र के ग्राम झलोखर के ब्रह्मलीन संत स्वामी राजाराम महाराज की असीम अनुकंपा से विगत कई दशकों से चल रही मानस महायज्ञ का शुभारंभ आज 9 दिसंबर 2020 से प्रारंभ हुआ आज पूरे गांव में कलश यात्रा निकालकर यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
इस महायज्ञ के आयोजक शिवनारायण द्विवेदी पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया कि इस महायज्ञ में विगत वर्षों की भांति रामलीला का आयोजन भी सांध्य कालीन बेला में किया जाएगा तथा विभिन्न मानस वक्ताओं द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम भी होगा उन्होंने गांव के व क्षेत्र की जनता से अपील की है कि इस मानस महायज्ञ में प्रतिभाग कर अपने जीवन को पवित्र बनाएं साथ ही अवगत कराया कि 18 दिसंबर को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।