हमीरपुर: स्नातक निर्वाचन चुनाव में मतदान केंद्र बना
कुरारा , नवम्बर कस्बा कुरारा के नगर पंचायत व विकास खंड सभागार में स्नातक निर्वाचन चुनाव में मतदान केंद्र बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को ब्लाक परिसर में कस्बेके मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।