हमीरपुर: उपजिलाधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण, जताई नाराजगी
मौदहा। हमीरपुर। गौलाशाओं मे अव्यस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर आज एसडीएम अजीत परेश ने बडी आबादी वाले ग्राम सायर सहित कई गांवों की गौशालाओं का निरीक्षण किया।और कमी पाये जाने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम अजीत परेश ने बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम सायर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।
क्योकिं उक्त ग्राम की गौशाला के मामले में काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं।लेकिन निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यस्था से एसडीएम संतुष्ट नजर आए।हालांकि टीन शेड के चारों ओर गौवंश को सर्दी से बचाना के लिए पर्दे नही लगे होने पर नाराजगी जताई। क्योकिं गौशाला में गायों की संख्या और स्थिति दोनो बेहतर मिली साथ ही गायों को खिलाने के लिए चारा भी पर्याप्त मात्रा में दिखाई दिया।
लेकिन गायों को सर्दी से बचाने के लिए टीनशेड के चारों ओर पर्दे को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जताई और शीध्र ही पर्दे लगाने का आदेश दिया।
बताते चलें कि जिलाधिकारी हमीरपुर द्वारा गायों को सर्दी से बचाने के लिए टीनशेड के चारों ओर पर्दे लगाने का आदेश दिया गया है।लेकिन अभी तक अधिकांश गौशालाओं मे पर्दे नहीं लगाये गए हैं।जिसको लेकर एसडीएम ने पर्दे लगाने की बात कही है।