हमीरपुर: अज्ञात कारणों के चलते गिफ्ट सेंटर की दुकान में लगी आग से सारा सामान जलकर खाक
मौदहा(हमीरपुर) बिवाँर स्थित नया बस स्टैंड के पास बुधवार की देर रात गिफ्ट सेंटर में आग लग जाने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया स्थानीय लोगों ने आग पर भारी मशक्कत के बाद काबू पाया।
बिवाँर की राजपूत मार्केट में अंशू गुप्ता पुत्र स्व रमेश गुप्ता की गिफ्ट सेंटर की दुकान में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
हालांकि धू धू कर जल रही दुकान को देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भारसक प्रयास किया और जब तक पुलिस भी पहुंच गई जानकारी के मुताबिक एक पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर भारी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
दुकान स्वामी के अनुसार उसका नुकसान तकरीबन पांच से छह लाख का बताया जा रहा है इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।