हमीरपुर: तहसील सरीला में एक कार ने बाइक में मारी टक्कर
सरीला और बरगवां के बीच हुआ हादसा
अमित द्विवेदी
हमीरपुर जिले के सरीला तहसील में बरगवां गांव में एक कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल है । उन लोगो की पहचान की तो बताया गया कि वो राठ क्षेत्र के रहने वाले है । जिसमे बताया जा रहा है कि एक लड़का था । और साथ मे लड़के की पत्नी और लड़के की बहन और साथ मे छोटा बच्चा था उसी कार सवार ने उन्हें सरीला में स्थित सरीला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।