हमीरपुर: जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा गया
हमीरपुर 11 सितंबर शिक्षा शिक्षक बचाओ आंदोलन के तहत वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव एवं महामंत्री शिवनारायण राजपूत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से भेजा गया ।
ज्ञापन में उन्होंने उक्त तीनों ही महानुभावों को वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों की सहायता किए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले मार्च महीने से लेकर प्राथमिक से महाविद्यालय व यूपी बोर्ड से संबद्ध वित्तविहीन विद्यालय बंद होने के कारण छात्र एवं अभिभावक विद्यालयों की फीस जमा नहीं कर रहे हैं तथा लॉकडाउन के कारण उनका व्यवसाय भी बाधित होने के कारण तथा आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं जिससे इन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को मार्च माह से वेतन प्राप्त नहीं हो पा रहा है लॉक डाउन की अवधि मेंइनके द्वारा मूल्यांकन तथा ऑनलाइन पढ़ाई का कार्य पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं परंतु फीस ना आने के कारण तथा शिक्षकों की कोई प्रभावी सेवा नियमावली ना होने के कारण विद्यालय प्रबंध तंत्र इन को वेतन नहीं दे पा रहा है तथा शिक्षकों को विद्यालय में आने से रोका जा रहा है उन्होंने बताया कि शिक्षक हितों को ध्यान में रखते हुए इनके जीविकोपार्जन हेतु तत्काल मासिक आपदा राहत राशि न्यूनतम ₹15000 मासिक उपलब्ध कराने की कृपा करें जिससे इन शिक्षकों की जान माल के साथ उनके परिवारों का भरण-पोषण हो सके इसके लिए उत्तर प्रदेश का शिक्षक समाज सदैव आपका आभारी रहेगा ज्ञापन देने वालों में मानसिंह पाल सुरेश वर्मा आलोक लोधी अनिल कुमार राजीव कुमार पुष्पेंद्र गौरव श्रीवास्तव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।