हमीरपुर : एंटी रोमियो चेकिंग अभियान जारी
हमीरपुर। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों के आस-पास/देहात क्षेत्र में एंटीरोमियों चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही एंटीरोमियो टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव/कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई, कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने/मास्क का उपयोग करने हेतु जागरुक किया गया, बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के मोबाईल नंबर से अवगत कराया गया।