हमीरपुर : जिले में 12 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
हमीरपुर। जिले में कोरोना की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिले में कुल 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिसमें शहर में तीन, कुरारा चार, मौदहा तीन व सुमेरपुर में एक संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब तक कुल 553 संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 419 निगेटिव हो चुके हैं।
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। मंगलवार को शहर के रमेड़ी, पठकाना, अमन शहीद के एक एक युवक पॉजिटिव पाए गए हैं।
कुरारा में रैपिड एंटीजेन किट से हुई जांच में कस्बा के तीन युवक संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सुमेरपुर कस्बा के गुरगुज मोहल्ला निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मौदहा में भी तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डा.आरके सचान ने बताया कि सभी संक्रमितों को इलाज के लिए सुमेरपुर स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में संचालित एलवन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। स
संक्रमितों के क्षेत्र को पालिका कर्मचारियों द्वारा सैनिटाइज कराया जा रहा है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल घर घर जाकर ले रही है।