युवक पर फायर कर हमला करने वाले तीन हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आठ दिन पहले युवक पर फायर कर हमला करने के मामले में इनाम घोषित कुख्यात तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपित और टॉप टेन सूची में शामिल बदमाश के पास से हमला में प्रयुक्त तमंचा व दो कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
विगत 16 अगस्त को रज्जन यादव पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम पपरिया थाना फतेहपुर चौरासी अपने खेत देखने बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुशाल पुरवा आया था। इस दौरान गांव के ओमप्रकाश उर्फ लल्लू ने अपने साथियों के साथ मिलकर रज्जन यादव पर ताबड़तोड़ फायरिग की थी।