न्यूजीलैंड के ऑकलैंड मे 26 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने के बाद भी कम नहीं हुआ संक्रमण का खतरा
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड मे 26 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने के बाद भी संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। अब देश में पिछले 24 घंटे में सात नए और संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। देश में सख्त लॉकडाउन और सड़कों पर मास्क पहने के बाद भी यहां के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में फैल रहा है।
पिछले दिनों में देश में कई मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री क्रिस हिपकिंस (Health Minister Chris Hipkins) ने कहा था कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन के 12 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से दो संक्रमण ऑकलैंड से दक्षिण में 210 किमी दूर तोकोरा के नॉर्थ आइलैंड में दर्ज हुए हैं।