हमीरपुर : न्यायमूर्ति द्वारा न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण

हमीरपुर। बुधवार को जनपद न्यायालय परिसर में नवनिर्मित छः कक्षीय न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण माननीय न्यायमूर्ति श्री गोविन्द माथुर, मुख्य न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के कर कमलों द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद हमीरपुर के प्रशासनिक न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक कुमार बिड़ला, महानिबन्धक श्री अजय कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद भी ई-माध्यम से उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश हमीरपुर श्री मोहम्मद असलम द्वारा अतिथिगण का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर जनपद हमीरपुर के न्यायालय एम0ए0सी0टी0 के पीठासीन अधिकारी श्री शकील अहमद, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अशोक कुमार प्रेमी, जिलाधिकारी श्री ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, अधिवक्तागण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
ई-लोकार्पण के उपरान्त जनपद न्यायालय हमीरपुर परिसर में माननीय मुख्य न्यायाधीश, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं प्रशासनिक न्यायाधीश जनपद हमीरपुर, महानिबन्धक तथा अन्य अधिकारीगण की ओर से कल्पवृक्ष, रूद्राक्ष, हरसिंगार तथा अर्जुन आदि पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया।
न्यायालय प्रबन्धक श्री अंजय प्रसाद कनौजिया द्वारा मीडिया को बताया गया कि उक्त भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था सी0 एण्ड डी0एस0 उत्तर प्रदेश जल निगम महोबा यूनिट 48 द्वारा आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ दिव्यागों, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कराया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker