हमीरपुर : धारदार हथियार से वृद्ध की गला रेत कर हत्या
अज्ञात व्यक्ति ने दिया हत्या को अंजाम
हमीरपुर। बिवांर थाने के कस्बा मोहल्ला केसरापुरा में 60 वर्षीय वृद्धा रामसखी की किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि कस्बा बिवांर में मृतका का मायका था।
उसकी शादी लगभग 40 साल पहले कुरारा थाना के हरेहटा गांव के राजाराम के साथ हुई थी।
शादी के कुछ सालों बाद पति के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के साथ गायब हो जाने की बाद उसे मायके वाले अपने साथ ले आए थे।
महिला के कोई संतान नहीं है। सुबह जब मृतका की नातिन शांती घर में पहुँची तो अपनी बुआ दादी को मृत देख चिल्लाते हुए जाकर अपनी माँ को बताया।
सूचना मिलने पर पुलिस जाँच के लिए घटना स्थल पहुँची। घटना की तहरीर मृतका के भतीजे बाबूलाल प्रजापति ने अज्ञात के खिलाफ दी है।
पुलिस के अनुसार मृतका के घर से सिर्फ एक बकरा गायब है, अन्य कुछ भी जाने की अभी तक जानकारी नहीं है।म
के दाहिने हाथ में कुछ बाल फंसे हैं पुलिस अंदाज लगा रही है यह बाल संभवतः उसी हत्यारे के होंगे।
घटना स्थल पर सीओ सौम्या पांडेय फील्ड यूनिट व डांग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल में जुटी हैं।