हमीरपुर : झगड़े में घायल की उपचार के दौरान मौत
भरुआ सुमेरपुर। गत 4 अगस्त की रात सुमेरपुर थाना क्षेत्र में हुए झगड़े में घायल युवक की उपचार के दौरान बीती रात कानपुर में मौत हो गई.
पुलिस ने पूर्व में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन हमलावर अभी तक फरार हैं.
गत 4 अगस्त को मौहर निवासी संदीप श्रीवास, प्रदीप श्रीवास, रामविलास व रंजीत श्रीवास ने शराब के नशे में धुत होकर पड़ोसी रामबरन अनुरागी की बहन बेटियों को गाली गलौज किया था.
मना करने पर रामबरन को कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से जमकर पीटते हुए मरणासन्न कर दिया था.
हालत नाजुक होने पर रामबरन को उसी रात इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया था.
पुलिस ने घायल के भाई रामकरन की तहरीर पर संदीप, प्रदीप, रामविलास व रंजीत के खिलाफ धारा 308, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी भूमिगत हो गए थे. बीती रात कानपुर में इलाज के दौरान रामबरन ने दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आज देर शाम परिजन शव को लेकर सुमेरपुर थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए कहा कि हमलावरों की संख्या 5 थी.
परंतु पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि घटना की विवेचना जारी है.
घायल की मौत होने पर धाराओं में तब्दील कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।