हमीरपुर : हाईवे सहित बांदा में हुई घटना में चार घायलहुई घटना में 4 घायल
भरुआ सुमेरपुर। सुबह नेशनल हाईवे 34 में बालू लादकर कस्बे की तरफ आ रही बैलगाड़ी को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक आमने-सामने भिड़े गए. इस घटना में दोनों ट्रकों के चालक घायल हुए हैं.
हाईवे में सुबह 5 बजे नरायनपुर गांव के समीप बालू लाकर कस्बे में बेचने आ रहे बैलगाड़ी चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक आमने-सामने टकरा गये.
इस घटना में ट्रक चालक गिरधारी सिंह निवासी रायसेन राजस्थान तथा पी तिरुपति रेड्डी बिन्टूर आंध्र प्रदेश घायल हो गए.
पुलिस ने दोनों चालकों का उपचार कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया. घटना के बाद बैलगाड़ी मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया.
दूसरी घटना सुबह 8 बजे बांदा मार्ग में कस्बे के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास हुई.
इस घटना में तेज रफ्तार वैन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार संदीप गुप्ता 35 वर्ष व विजयकरन 30 वर्ष निवासी सुमेरपुर घायल हो गये.
घटना के बाद वैन चालक वैन मौके पर छोडकर फरार हो गया है. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।