एन.एस.लाइव न्यूज चैनल एंव समाचार पत्र के कार्यालय का उदघाटन….

लखनऊ, हिन्दी समाचार पत्र ‘न्याय स्रोत’ एंव ‘एन.एस.लाइव’ न्यूज यूट्यूब चैनल व पोर्टल का बालागंज स्थित परफेक्ट टावर में रविवार को उद्दघाटन समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ब्यूरो चीफ सैय्यद ज़की हुसैन (ज़की भारती) ने पत्रकारों को बताया कि पिछले 25 वर्षों से वो पत्रकारिता जगत से जुड़े है दैनिक जागरण, राष्ट्रीय स्वरूप, सहित अन्य बहुत से समाचार पत्रों में पत्रकारिता करने के पश्चात अब उन्होंने पिछले तीन वर्षो सें अपना हिन्दी समाचार पत्र एवं ‘एन.एस.लाइव ‘यूट्यूब न्यूज चैनल शुरू किया है। साथ ज़की भारती ने बताया कि शुरू से ही उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता की है जिसके चलते उनको प्रदेश की अनेक नामी सामाजिक संस्थाओं की ओर से कई बार सम्मानित भी किया गया है।

ज़की भारती ने बताया कि उनका शुरू से एक ही उद्देश्य रहा है कि समाज में छुपी बुराइयों तथा सामाजिक सत्य को अपनी पत्रकारिता के माध्यम से उजागर करना जिसे वह आज भी बख़ूबी निबाह रहे है ।

इस अवसर पर प्रधान संपादक हिंदी समाचार पत्र न्याय स्रोत हसन कौसर रिज़वी द्वारा सैकड़ो गरीब , असहाय , जरूरत मंदों को राशन वितरण किया गया राशन पाकर तमाम गरीबों ने कार्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं ( प्रार्थनाएँ ) की।
भाजपा समर्थक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुराज जैदी के द्वारा उद्घाटन किया गया, उनके साथ भाजपा समर्थक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप पांडे महासचिव राजेश कुमार भी मौजूद थे। इस अवसर पर ईएमएस न्यूज़ एजेंसी के प्रदेश ब्यूरो चीफ जितेंद्र शुक्ला, जय कलम से खालिद रहमान, लाइव यूपी न्यूज़ से क़ायम रज़ा राहिल, जायजा डेली से जहीर इकबाल, अवध नवरचना से संपादक महेश चंद्र पांडे, बुलन्द आवाज के संपादक साजिद हुसैन, संवाददाता जावेद हुसैन, दी बंट लाइन के संपादक क्षितिज कांत, सरगर्मी के संपादक शाहिद खान, हिंद वतन के संपादक इनाम, हक़ीक़त टुडे के संवाददाता शबीहुल हसन, संवाददाता जुनैद खान पठान, संवाददाता एपीएन न्यूज़ अली अख्तर, संवाददाता जाफर हुसैन, संवाददाता सौरभ सोनी, संपादक उमाशंकर कनौजिया, संपादक हिमांशु कौल, संवाददाता न्याय स्रोत आकाश त्रिपाठी, संवादाता महबूब हनफ़ी, संवाददाता माहिर हुसैन ,कैमरामैन सुरेश मिश्रा, सहित कई अन्य वरिष्ठ पत्रकार गण उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker