हमीरपुर : एल वन हॉस्पिटल से 15 कोरोना के मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के राजकीय पालिटेक्निक कालेज के छात्रावास में बनाए गए एल वन कोविड-19 अस्पताल से शनिवार को ग्राम प्रधान सहित 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
इस अस्पताल में कुल 53 कोरोना मरीज भर्ती थे. इनमें 15 स्वस्थ होकर घर चले गए. एल वन हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डा. महेश चंद्रा ने बताया कि यहां पर 53 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है.
शनिवार को पारा रैपुरा के ग्राम प्रधान सहित 15 मरीजों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
स्वस्थ होकर बाहर आए मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि उनके उपचार तथा समुचित देखभाल से वह स्वस्थ होकर अपनों के बीच जा रहे हैं.
उधर शनिवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 110 लोगों की जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।