हमीरपुर : जिलाधिकारी ने मौदहा व सुमेरपुर का किया निरीक्षण

हमीरपुर। कोविड-।19 / कोरोना महामारी के दृष्टिगत बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था तथा कंटेन्मेंट जोन का जायजा लेने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने सुमेरपुर व मौदहा का भ्रमण किया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौदहा कस्बे पहुंचकर सम्पूर्ण कस्बे व कंटेन्मेंट जोन का भ्रमण किया तथा कंटेन्मेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने हेतु सभी सम्भव प्रयास किये जाय।

बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों / बिना मास्क बेवजह इधर उधर घूमने वालो से जुर्माना वसूला जाए। बाजार में दुकानों पर दो गज की दूरी का प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी मौदहा अजीत परेश ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सूचना विभाग हमीरपुर

02- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोविड सम्बद्ध हॉस्पिटल/ राजकीय पालीटेक्निक सुमेरपुर का निरीक्षण किया। मरीजों द्वारा बिद्युत की अधिक कटौती की शिकायत का जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत को आपूर्ति में तत्काल सुधार करने तथा वायरिंग आदि कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों को दी जा रही दवाओं एवं उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा समय समय पर दवाएं , भोजन, नाश्ता आदि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों, डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ हेतु अलग अलग मीनू बनाकर गुणवत्तापूर्ण/ पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाय।

जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में सफाई का जायजा लिया तथा ईओ व डीपीआरओ को सफाई कर्मचारियों के माध्यम से बेहतर ढंग से साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। मरीजों को शुद्ध पेयजल की कोई असुविधा नही होनी चाहिए इसके दृष्टिगत व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने किचेन पहुँचकर उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता तथा साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ महेश चंद्रा तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। ंंंंं

 

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker