हमीरपुर : कस्बे के सर्राफा व्यवसाई के परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
129 में से नौ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
भरुआ सुमेरपुर। शुक्रवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 129 लोगों की एंटीजन किट के द्वारा हुई कोरोना जांच मे 9 लोग पॉजिटिव पाए गए. इनमें सुमेरपुर कस्बे के एक सर्राफा व्यवसाई के पांच परिजन भी शामिल हैं.
सभी को एल वन हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. कस्बे में एक ही दिन में 8 मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है.
शुक्रवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में कुल 129 लोगों की जांच की गई. इनमें कस्बे के आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
एक व्यक्ति बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी गांव का निवासी है. नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. परवेज कादरी ने बताया कि कस्बे के एक सर्राफा व्यापारी के घर में 5 सदस्य कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
इनमें व्यापारी के साथ पुत्र बहू पत्नी व नाती शामिल है. इसके अलावा बस स्टॉप के समीप रहने वाले दो सगे भाई बहन भी पाजिटिव मिले हैं.
सर्राफा व्यवसाई के घर के सामने एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. एक युवक बांदा जिले के गौरी कला गांव का निवासी है.
सभी को उपचार के लिए सुमेरपुर कस्बे के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के एल वन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।