हमीरपुर : जेवरातों से भरा बैग बरामद कर महिला को किया पुलिस के हवाले
भरुआ सुमेरपुर। गुरुवार को पति के साथ मायके आई महिला का बैग लेकर रफूचक्कर हुये ई रिक्शा चालक को पुलिस ने दबोचकर जेवरात व नकदी के साथ भरा बैग बरामद कर महिला को सुपुर्द किया है.
गुरुवार को कानपुर नगर जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी संतोषी अपने पति नंदकिशोर अनुरागी के साथ सुमेरपुर कस्बे के अमिलिया थोक में अपने मायके आई हुई थी.
ईरिक्शा से उतरने के बाद ईरिक्शा चालक महिला का बैग लेकर रफूचक्कर हो गया था. महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने शुक्रवार को सुबह ईरिक्शा चालक को दबोच कर महिला का जेवरात नकदी व कपड़ों से भरा बैग बरामद करके महिला के सुपुर्द किया है.
ईरिक्शा चालक दिलीप कुमार निवासी पारारैपुरा ने बताया कि बैग धोखे से रिक्शे मे चला आया था. बैग वापस पाकर महिला ने राहत महसूस की है. बैग मे सोने चांदी के जेवरात संग कुछ हजार रुपये नगद थे।