नए शोध के अनुसार सीमित मात्रा में एनेस्थिसिया व पेनकिलर का मां के दूध पर नहीं होता कोई प्रभाव

शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार माना जाने वाला मां के दूध को लेकर कई भ्रांतिया हैं।  उनमें से एक है कि मां यदि किसी तरह का पेन किलर या एनेस्थिसिया लेती है तो वह अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड नहीं करा सकती है। लेकिन एक नए शोध में इसका खंडन किया गया है कि इन ड्रग्स का मां के  दूध  पर असर नहीं होता और ब्रेस्टफीड के लिए यह पूरी तरह सुरक्षित है।   यह जानकारी  एनेस्थेटिस्ट्स एसोसिएशन (Association of Anaesthetists) द्वारा प्रकाशित नए दिशानिर्देशों में यह जानकारी दी गई है।

1-7 अगस्त तक वर्ल्ड ब्रेस्ट फीडिंग वीक के मौके पर यह दिशानिर्देश  प्रकाशित किया गया। इसके अनुसार, ब्रेस्ट मिल्क में किसी तरह के संक्रमण का खतरा या डर नहीं है। पेनकिलर या एनेस्थेटीक्स की काफी कम मात्रा मां के दूध में जाता है। जर्नल में प्रकाशित इस शोध में डॉक्टर माइक किनसेल्ला (Dr Mike Kinsella)  लेखकों ने इस बात का जिक्र किया है। हालांकि कुछ ड्रग जैसे ओपिऑयड ( opioids ) और बेंजोडायजेपीन्स (benzodiazepines) का इस्तेमाल पूरी  सतर्कता के साथ करनी है। विशेषकर डेढ़ माह के शिशु पर इसके अधिक खुराक के बाद असर होने की संभावना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker