कुमाऊं में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, ऊधमसिंहनगर में मिले 80 पॉजिटिव केस

कुमाऊं में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऊधमसिंहनगर के बाद नैनीताल में भी संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक ऊधमसिंहनगर में 80 पॉजिटिव मिले। जिनमें 72 लोग किच्छा के हैं। जबकि मंगलवार देर रात को नैनीताल में 45, पिथौरागढ में 13 और अल्मोड़ा में 10, चंपावत में पांच और बागेश्वर में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऊधमसिंहनगर जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1243, नैनीताल में 1024, अल्मोड़ा में 283, पिथौरागढ़ में 133, चम्‍पावत में 101, बागेश्वर में 99 हो गई है।

माऊं में जिलेवार कोरोना का ग्राफ

ऊधमसिंहनगर : ऊधमसिंहनगर जिले में बुधवार बुधवार सुबह 80 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 72 लोग किच्छा के हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 12 43 हो गई है। जिनमें 697 एक्टिव हैं और 565 स्वसथ्य हो चुके हैं। अब तक 22286 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

नैनीताल : नैनीताल में मंगलवार को देर रात 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब कुल संक्रमि‍तों की संख्‍या 1024 हो गई है। 447 केस एक्टिव हैं और 565 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 13078 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

अल्मोड़ा : जिले में मंगलवार को देर रात तक 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है। जबकि सक्रिय केस बढ़कर 75 हो गए हैं। दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिले में 8243 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

पिथौरागढ़ : जिले में मंगलवार देर रात को 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 133 हो गई है। वर्तमान में 64 केस सक्रिय हैं। जबकि 70 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिले में कोरोना से एक मौत हुई है। कुल 6333 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

चम्पावत : चम्पावत जनपद में मंगलवार देर रात को पांच संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल पॉजिटिव केस 101 हो गए हैं। अब जिले में 29 एक्टिव केस हैं। 71 स्ववस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से एक की मौत हुई है। 5803 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए जा चुके हैं।

बागेश्वर : बागेश्वर जिले में मंगलवार को देर रात एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब तक कुल 99 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय केस की संख्‍या तीन है। जिले में 3591 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker