अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बोले-दो हफ्ते में कोविड-19 के इलाज से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी, दुनिया में अब तक 1.66 करोड़ मरीज

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 1 करोड़ 66 लाख 29 हजार 727 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 2 लाख 20 हजार 889 ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, 6 लाख 55 हजार 880 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनका प्रशासन दो हफ्ते में कोविड-19 के इलाज से जुड़ी अच्छी खबर देगा। इससे पहले सोमवार को अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने कहा था कि अमेरिकी वैज्ञानिक कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा फेज शुरू कर चुके हैं। इस वैक्सीन को बॉयोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडेर्ना ने बनाया है। इसका ट्रायल 30 हजार वॉलंटियरों पर होना है।

उधर, ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ’ब्रायन भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक, रॉबर्ट में हल्के लक्षण मिले हैं। वे घर से ही काम करेंगे।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 44,32,627 1,50,432 21,36,326
ब्राजील 24,43,480 87,679 16,67,667
भारत 14,82,503 33,448 9,53,189
रूस 8,18,120 13,354 6,03,329
द.अफ्रीका 4,52,529 7,067 2,74,925
मैक्सिको 3,90,516 43,680 2,51,505
पेरू 3,84,797 18,229 2,67,850
चिली 3,47,923 9,187 3,19,954
स्पेन 3,25,862 28,434 उपलब्ध नहीं
ब्रिटेन 3,00,111 45,759 उपलब्ध नहीं

डब्ल्यूएचओ ने कहा- छह हफ्ते में कोरोना के मामले दोगुना हुए
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि छह हफ्ते में दुनिया में कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं। डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयिसस ने कहा कि महामारी को लेकर गुरुवार को इमरजेंसी कमेटी बनाई जाएगी। गुरुवार को कोरोनावायरस पर हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा हुए छह महीने पूरे हो रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने 30 जनवरी को हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की थी।

चीन: अस्पतालों में केवल 391 मरीज भर्ती
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने मंगलवार को कहा कि 24 घंटे में 16 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 391 मीरजों का अभी भी इलाज चल रहा है, इसमें 20 की हालत गंभीर है। चीन में संक्रमण के 83 हजार 959 मामले सामने आए हैं, जबकि 78 हजार 934 लोग ठीक हो चुके हैं। 4634 लोगों की मौत भी हुई है।

ब्राजील: 24 घंटे में 614 संक्रमितों की मौत
ब्राजील में 24 घंटे में 23 हजार 284 नए संक्रमित मिले और 614 की मौत हो गई। यहां वायरस की चपेट में अब तक 24 लाख 43 हजार 480 लोग आ चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा 87 हजार 679 पर पहुंच गया है। अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील ही है।

चिली: मरीज के आखिरी वक्त पर परिजनों के साथ रहने की अनुमति
चिली के हॉस्पिटलों ने यह तय किया है कि कोरोना संक्रमित मरीज के आखिरी वक्त पर उनके परिजनों को साथ रहने दिया जाएगा। दुनियाभर में कोरोना के मरीज संक्रमण फैलने के डर से आखिरी वक्त पर परिजनों से नहीं मिल पाते हैं। चिली में 3.40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित और 9 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है।

इजराइल: 63 हजार से ज्यादा संक्रमित
इजराइल में 24 घंटे में 2029 नए संक्रमित मिलने के साथ कुल आंकड़ा 63 हजार 985 पर पहुंच गया है। यह तीसरी बार है जब एक दिन में 2 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। देश में अब तक 474 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने सभी नागरिकों को एक ऐप इंस्टाल करने को कहा है। यह ऐप आसपास फैल रहे संक्रमण की जानकारी देता है।

मिस्र: एक दिन में 420 संक्रमित मिले
मिस्र में एक दिन में 420 नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 16 मई के बाद से यह एक दिन में सामने आने वाले सबसे कम मरीज हैं। 16 मई को 491 मामले सामने आए थे। यहां अब तक 92 हजार 482 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4652 की मौत हो चुकी है।

यूएई: 264 नए मामले आए
यूएई में 24 घंटे में संक्रमण के 264 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 59 हजार 177 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए मिलने वाले मरीजों की हालत ठीक है। 24 घंटे में 328 मरीज ठीक भी हुए। यहां अब तक कुल 52 हजार 510 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में संक्रमण से 345 लोगों की जान गई है।

तुर्की: अब तक 5 हजार से ज्यादा मौतें
तुर्की में एक दिन में संक्रमण के 919 नए मामले आए। यहां कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 27 हजार 19 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोको के मुताबिक संक्रमण से 5630 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में अब तक 46 लाख 17 हजार 971 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker