हमीरपुर : नगर पालिका परिषद में कराई कोविड-19 की सैंपलिंग
9 कोरोना पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप
मौदहा, हमीरपुर। कोविड 19 के बढ़ते कहर को देखते हुए नगर पालिका परिषद के अधीशाषी अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलवाकर नगर पालिका के समस्त स्टॉफ सहित सफाई कर्मियों व सभासदों का कोरोना टेस्टिंग के लिए सैम्पलिंग करायी गयी।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अनिल सचान के निर्देशन में राजेश कुमार, विजय कुमार सहित अन्य कर्मचारियों की टीम मौजूद रही है।
बताते चलें कि नगर मौदहा में कोरोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
शनिवार को आयी कोविड 19 की रिपोर्ट में नौ लोगों रिपोर्ट पॉजिटिव आने से नगर में हड़कंप मच गया। इ
पहले भी नगर में कोरोना संक्रमित आधा सैंकड़ा से ज्यादा मौदहा नगर में निकले चुके हैं।
जिसकी वजह से आधा नगर बंश नाला से मालिकुआँ चौराहा, मालिकुआँ चौराहे से नेशनल चौराहा, नेशनल चौराहे से देवी चौराहा, डॉ यादव से दीवान शहीद बाबा से शेख चांद बाबा से राहमनियाँ इंटर कॉलेज से मालिकुआँ चौराहा, उपरौस, रामनगर कंटेंटमेंट जोन घोषित हो चुका है।
वहीं शनिवार को नगर के रागौल मोहल्ले के सरकारी अस्पताल के पास के एक घर में एक साथ पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वह इलाका भी कंटेंटमेंट जोन में आ गया है।
वहीं रामनगर मोहल्ले में एक मेडिकल स्टोर मालिक और एचडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
जिन्हें आइसोलेशन के लिए बाँदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
नगर पालिका ने तीनों मोहल्लों में सेनिटाइज़ कराया है तथा नगर की साफ सफाई करायी, और अनाउंसमेंट करा लोगों से घर में रहने की अपील की है वहीं कंटेंटमेंट जोन में दुकान न खोलने की अपील करते हुए हिदायद दी है कि दुकान खुला पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायगी।
रविवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में डॉ सचान की देखरेख में नगर पालिका के समस्त स्टॉफ का सैंपलिंग कराया गया है। वहीं डॉ सचान ने बताया कि नगर में आज दो सौ से ज्यादा सैम्पलिंग होनी है।