यूपी के गोरखपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, एक दिन में दर्ज हुए लाॅकडाउन उल्लंघन के 385 मुकदमे

कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसी प्रकार लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। संक्रमण से बचने के उपायों के प्रति कम ही लोग गंभीर दिख रहे हैं। आलम यह है कि शुक्रवार को ही जिले में बंद का उल्लंघन करने के आरोप में 385 मुकदमे दर्ज किए गए। वहीं 1544 लोगों को बिना मास्क घूमते पकड़ा गया। यह स्थिति रोज की है। वह भी तब, जबकि पूरा सिस्टम लोगों को कोरोना से बचने के लिए सजग करने में लगा है।

अनलॉक शुरू होने के साथ ही लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी जाती रही है। बाहर निकलने पर मास्क लगाने के साथ ही फिजिकल डिस्टेंङ्क्षसग का पालन जरूरी है। इसके साथ ही रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक आवाजाही पर पूरी तरह रोक है। इसके बावजूद लोग न तो इन हिदायतों के प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं और न ही बीमारी को लेकर सचेत दिख रहे हैं। आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं।

हाल के दिनों में बंद का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

20 जुलाई को 367 मुकदमे, मास्क न लगाने पर 1537 से वसूला गया जुर्माना

21 जुलाई को 419 मुकदमे, मास्क न लगाने पर 1307 से जुर्माना वसूल

22 जुलाई को 381 मुकदमे, मास्क न लगाने पर 1418 से वसूला गया जुर्माना

23 जुलाई को 357 मुकदमे, मास्क न लगाने पर 1661 से वसूला गया जुर्माना

24 जुलाई को 423 मुकदमे, मास्क न लगाने पर 1508 से वसूला गया जुर्माना

25 जुलाई को 385 मुकदमे, मास्क न लगाने पर 1544 से वसूला गया जुर्माना

बंद के नियमों का पालन करने और मास्क लगाने की लगातार अपील की जा रही है। संक्रमण से बचने के लिए यह हर किसी के हित में भी है। जो लोग नियमों की अनदेखी करते पकड़े जा रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker