हमीरपुर : सड़क, पानी, बिजली की समस्याओं को लेकर महिलाओं ने काटा हंगामा
ई०ओ० के आश्वासन के बाद शांत हुई महिलाएं
सुमेरपुर कस्बे के वार्ड संख्या 18 में नाली खरंजा बिजली पानी आदि की समस्या होने व बारिश के मौसम में आवागमन की समस्या से परेशान वार्ड की महिलाओं ने रास्ता बनाए जाने की मांग को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में जमकर हंगामा काटा.
अधिशाषी अधिकारी के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ. सुमेरपुर के वार्ड संख्या 18 की निवासी रानी, रजनी पाल, उर्मिला देवी, फूलमती, दीपा, हेमवती, मीना, सरोज, शकुंतला, शांति, गीता, रेखा, सुमन, अंजू देवी, गौरी, दीपा पंडित आदि तमाम महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर वार्ड में रास्ता बनाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा.
महिलाओं ने बताया कि बबलू सविता के दरवाजे से कांशीराम कॉलोनी तक नाली खड़ंजा का अभाव होने से वार्ड के वाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
महिलाओं का आरोप था कि बारिश शुरू होते ही बच्चे बूढ़े घरों में कैद होकर रह जाते हैं.
महिलाओं ने कहा कि रास्ते के साथ-साथ बिजली व पेयजल की समस्या भी है.
महिलाओं का आरोप था कि तमाम बार समस्या से नगर पंचायत के साथ-साथ सभासद को अवगत कराया गया.
लेकिन समस्या अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है. आक्रोशित महिलाओं ने कार्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि आश्वासन से काम नहीं चलेगा.
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा।