हमीरपुर : कुरारा कार्यालय बना धर्मशाला
कामेन्द्र सिंह
कुरारा कार्यालय के अन्दर बने आवासो मे रह रहे बाहरी लोग खण्ड विकास अधिकारी बेखबर ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी एक आवास मे तीन तीन कर्मचारी अपना कार्यालय बनाकर काम करने को मजबूर है वही यहाँ चार आवास बिना एलार्टमेन्ट के सफाई कर्मी और एक अन्य काफी समय से कब्जा जमाये है ब्लाक मे रहकर खण्ड विकास अधिकारी को आओ भगत मे लगे रहते है इस सम्बन्ध मे वीडियो राम सिंह अहिरवार से बात की गई तो कुछ भी बताने में असमर्थ नजर आए।