हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बा सहित सिमनौड़ी बैंक का गार्ड मिला कोरोना पॉजिटिव
लगभग एक माह बाद सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम सिमनौडी व सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहाल में एक बार फिर कोरोना की दस्तक हुई. सुमेरपुर क्षेत्र के सिमनौडी गांव मे पुनः कोरोना के दस्तक देने से ग्रामीण दहशत में आ गए.
यहां का निवासी एक बैंक का गार्ड कोरोना पाजिटिव पाया गया है. फिलहाल दोनों मरीजों का उपचार कानपुर में चल रहा है.
सिमनौडी गांव निवासी कोरोना मरीज इंडियन बैंक मुण्डेरा मे गार्ड है. इसकी बुधवार को आई रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गार्ड के मकान को सैनिटाइज कराकर अन्य परिजनों के नमूने लिए हैं.
इसी तरहसुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहाल का निवासी पूर्व प्रधान भी पाजिटिव पाया गया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने इसके घर पहुंच कर अन्य परिजनों के नमूने लेकर जांच को भेजें हैं.
पूर्व में सुमेरपुर कस्बे में 28 जून को एक मेडिकल स्टोर में कार्य करने वाला युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया था.
और सिमनौडी में आधा दर्जन प्रवासी मजदूर भी कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर पूरे गांव को सीज किया गया था.
21 दिन की सख्ती के बाद गांव वालों को ढील प्रदान की गई थी. इसके बाद अब फिर से मरीज मिलने से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई है।