हमीरपुर : भू माफियाओं के कब्जे से राजस्व विभाग ने मुक्त कराई जमीन
दूध डेरी मार्ग में ग्राम समाज की जमीन पर किए थे कब्जा
कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा जमाकर बिक्री कर रहे भूमाफियाओं पर राजस्व विभाग की टीम ने नापजोख करके निर्माण में रोक लगाई है.
सुमेरपुर कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग पर गाटा संख्या 1839 में 28 डिसमिल तथा 90 डिसमिल जमीन ग्राम समाज की दर्ज है.
इस जमीन पर कस्बे के जमींंदार अतुल कुमार व रामनरायन साहू ने कब्जा कर रखा था. वर्तमान समय में इस जमीन को भूमाफिया बेचकर निर्माण कराने में जुटे हुए थे.
कस्बे के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व एसडीएम सदर से की थी. जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम का गठन करके नापजोख करके ग्राम समाज की जमीन में कब्जा हटाने के आदेश दिए थे.
रविवार को नायब तहसीलदार विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने उक्त गाटा संख्या की नापजोख करके ग्राम समाज की जमीन को चिन्हित करके बिक्री आदि पर रोक लगा दी है.
साथ ही कब्जा जमाए लोगों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं. राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया है.
नापजोख के दौरान नायब तहसीलदार के साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि कुमार, कानूनगो, लेखपाल आदि मौजूद रहे।