हमीरपुर : पुलिस की सक्रियता काम आई
कल्लू करेगा बेटी के हाथ पीले
हमीरपुर। मौदहा कस्बे के पूर्वी तरौस मोहल्ला निवासी एक पिता के टूटे अरमानों को पुलिस ने जिंदा कर दिया।
बेटी की शादी के लिए एकत्र एक लाख रुपये सामान लेने जाते गिर जाने से हाथ पीले नहीं कर सका।
इस मामले की शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर सक्रिय पुलिस ने रुपये बरामद कर उसे लौटा दिए।
जिस पर पिता ने कहा कि अब वह उसी जगह धूमधाम से बेटी की शादी करेगा।
मौदहा कस्बे के पूर्वी तरौस निवासी कल्लू पुत्र छतारी ने अपनी बेटी की शादी 15 जुलाई को तय की थी। जिस पर उसने एक लाख रुपये शादी के लिए जोड़ थे।
शादी की तैयारी में जुटे कल्लू ने पिछले 22 जून को सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था तभी रास्ते में उसके रुपये गिर गए।
जिस पर उसकी पुत्री का विवाह टूट गया और बेटी के हाथ पीले करने की उसकी हसरत पूरी नहीं हो सकी।
तब उसने पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से आपबीती सुना मदद की गुहार लगाई। ए
ने मामले को संज्ञान में लेकर खोई हुई धनराशि को बरामदगी के लिए कोतवाली मौदहा पुलिस को निर्देशित किया।
छानबीन में पता चला कि खोई हुई धनराशि धरमदास पुत्र भुजबल यादव निवासी परछछ व बरदानी पुत्र गंगादीन निवासी सिरसीकला थाना खन्ना को मिली है।
दोनों ने आधी आधी धनराशित बांट ली। इस पर पुलिस ने रविवार को यह धनराशि बरामद कर पीड़ित कल्लू को कोतवाली बुलाकर सुपुर्द कर दी।
धनराशि पाकर कल्लू ने पुलिस को धन्यवाद किया और कहा कि अब वह उसी जगह पुत्री की शादी करेगा जहां तय हुई थी।