बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 38 हजार से अधिक नए मामले आए सामने, कुल 6.77 लाख हुए ठीक

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 38 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसे दौरान 23,672 लोग ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 6.77 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना वायरस के मामले 30,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,902 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 543 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 77 हजार 618 हो गई है। इसमें से 3 लाख 73 हजार 379 एक्टिव मामले हैं, जबकि 6 लाख 77 हजार 423 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 26,816 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, देश में कोरोना वायरस के टेस्ट की संख्या को लगातार बढ़ाया जा रहा है। आइसीएमआर के अनुसार 18 जुलाई तक देश भर में 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जबकि अकेले शनिवार को सर्वाधिक 3 लाख 58 हजार 127 लोगों की जांच की गई। वर्तमान में 885 सरकारी और 368 निजी प्रयोगशालाओँ में कोरोना वायरस का परीक्षण किया जा रहा है।

वहीं, अब तक हुई कुल 26,816 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 11,596 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद दिल्ली में 3,597 लोगों की मौत, तमिलनाडु में 2,403, गुजरात में 2,122, कर्नाटक में 1,240, उत्तर प्रदेश में 1,108, पश्चिम बंगाल में 1,076, मध्य प्रदेश में 706 और आंध्र प्रदेश में 586 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दुनिया के 11 सबसे ज्यादा कोरोना देशों- अमेरिका, ब्राजील, रूस, पेरू, चिली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ईरान, पाकिस्तान, स्पेन में कुल मिलाकर भारत से 8 गुना अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 14 गुना ज्यादा मौतें हुई हैं।

पिछले 24 घंटों में हुई 543 मौतों में से महाराष्ट्र में 144 की मौत, कर्नाटक में 93, तमिलनाडु में 88, आंध्र प्रदेश में 52, पश्चिम बंगाल में 27, दिल्ली में 26, उत्तर प्रदेश में 24, हरियाणा में 17, गुजरात में 16, मध्य प्रदेश में नौ, बिहार, पंजाब और राजस्थान में सात, तेलंगाना में छह, जम्मू-कश्मीर में पांच, ओडिशा और पुदुचेरी में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा और केरल में दो-दो लोगों की मौत, जबकि चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker