हमीरपुर: गल्ला व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मंडी में टैक्स खत्म करने की मांग की
गल्ला व्यापार तिलहन व्यापार संघ व नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नवीन गल्ला मंडी के अंदर लागू टैक्स की व्यवस्था समाप्त करने की मांग की है।
गल्ला तिलहन व्यापार संघ व नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि मंडी के अंदर ढाई प्रतिशत टैक्स लगाने से पुश्तैनी व्यापार में संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
पुश्तैनी व्यापार ठप होने से आढतों में कार्य करने वाले पल्लेदारों माल ढुलाई करने वालों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।
व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मंडी के अंदर कारोबार करने में लगने वाले टैक्स को समाप्त करने की मांग की है. मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने वालों में गल्ला तिलहन व्यापार संघ के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्याम बाबू पांडे, नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता रामू आदि व्यापारी नेता शामिल रहे।
व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एक देश एक टैक्स की व्यवस्था को लागू किया जाए. दोहरी व्यवस्था से व्यापारी परेशान होगा और उसका कारोबार चौपट हो जाएगा।