हमीरपुर : विवार में फैली हुई है गंदगी की सुध नहीं ले रहे अधिकारी
विवार। जिले के अधिकारियों से क्ई बार अवगत कराया गया बाधुर बुजुर्ग कि पाइपलाइन कई जगह फटी हुई हैं इसको ठीक करवा दिया जाये तो जल संस्थान के अधिकारियों से जब बात हुई तो कहते हैं की ऊपर से पैसा नहीं आता तो हम लीकेज कहां से सुधरा दें लीकेज होने से गंदा पानी नलों पर पहुंचता है उसी से बीमारी फैल सकती है।