हमीरपुर : अवैध गुटका फैक्ट्री पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर। बिवांर थानाक्षेत्र के कुनेहटा चौकी के न्यूरिया गांव में अवैध रूप से चल रही गुटका फैक्टरी में पुलिस ने गुरुवार दोपहर छापा मारा। छा

में पुलिस 15 किलो केमिकलयुक्त सुपारी, 8 बोरी तैयार माल, मशीन, रैपर व अन्य उपकरण बरामद किए है। थाना प्रभारी ने मशीन सहित पूरे सामान की कीमत लगभग छह लाख बताई गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि न्यूरिया गांव में लंबे समय से चोरी छिपे सिंगम रैपर की गुटका तैयार कर बिक्री की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई।

बताया कि मौके से छिद्दू कुशवाहा पुत्र रामाधीन को गिरफ्तार किया है। जबकि इस धंधे में शामिल रामू सिंह व रामकरन उर्फ दाऊ मौके से फरार हो गए।

सिंघम गुटका क्षेत्र में काफी लंबे समय से चल रहा था। हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी छिद्दू अपने घर फैक्टरी का संचालन कराता था।

संचालक से वह 20 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर दिए था। इसे पिछले एक सप्ताह से चलाई जा रही थी।

छापे में 15 किलो केमिकल युक्त सूखी सुपारी, 8 बोरी तैयार माल, मशीन, गुटखा रैपर व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। बताया कि मशीन सहित पूरे सामान की कीमत लगभग छह लाख रुपये है।

पुलिस ने पकड़े गए माल को सील कर संबंधित धाराओं में आरोपी को जेल भेजा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ और भी खुलासे किए जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker