हमीरपुर : आकृति ने 97.4 अंकों से जिले में किया टॉप

हमीरपुर। सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षाफल बुधवार को घोषित हो गया। कस्बे के इंडस वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति नगायच ने 97.4 प्रतिशत अंक पाकर जिला टाप किया।

वही मह‌र्षि विद्या मंदिर, सरदार पटेल स्कूल सहित क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल व सेठ छोटेलाल एकेडमी के छात्रों ने भी धूम मचाई।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल का परिणाम बुधवार दोपहर बाद घोषित हुआ।

कस्बे के इंडस वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति नगायच ने 97.4 प्रतिशत अंक पाकर जिला टाप किया है।

इसके अलावा कृतिका ओमरे ने 96.2, ज्योति सिंह 94 तथा निष्ठा सेठी ने 93.6 प्रतिशत अंक पाकर नाम रोशन किया है।

प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ने बच्चों को आगे बढऩे का आशीर्वाद देकर मिठाई खिलाई। क्राइस्ट कांवेन्ट स्कूल के बच्चों ने भी धूम मचाई।

स्कूल की छात्रा स्मृति चौहान 96.4 प्रतिशत अंक पाकर जिले में दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि इश्ता अग्रवाल ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इसके अलावा सुमित भटनागर 94.2, अंश कटियार 93.2, स्नेहा राजपूत व उत्कर्ष चौबे 93 तथा जयंत राजपूत ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

स्कूल के प्रबंधक एस धनबालन, प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल बताया कि निरंतर पढ़ाई करने से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। व

सेठ छोटेलाल एकेडमी की प्रधानाचार्य आसिया बुसरा ने बताया कि वेद प्रकाश विश्वकर्मा ने 95.8 अंकों के साथ विद्यालय टाप किया है।

जबकि स्नेहा त्रिपाठी 93.6, गुरलीन 93.4, प्राची वर्मा 92.8, ताहिरा अबसार 92.6, शिवी गुप्ता 91.6, और बालेंद्र पाल ने 91 प्रतिशत अंक पाकर अपना और एकेडमी का नाम रोशन किया है।

वही सरदार पटेल स्कूल की छात्रा अंशिका गुप्ता ने 96 प्रतिशत, अदिति 94 प्रतिशत अंक मिले, अंशिका त्रिपाठी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

वही महर्षि विद्या मंदिर स्कूल का परिणाम सत प्रतिशत रहा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker