हमीरपुर : पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन
कुरारा। सहकार भारती के संस्थापक एवं सहकार भाव के प्रवक्ता लक्ष्मणराव माधवराव इमानदार की पुंय तिथि पर साधन सहकारी समिति में पौध रोपण किया गया।
प्रदेश महामंत्री डा.प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि पौध की देखभाल उनके पदाधिकारी करेंगे। जिला महामंत्री रामकिशोर ने कहा कि इस अभियान को ग्रामीण क्षेत्र में पूरा करना है।
सचिव भारतदीन ने बताया कि समिति परिसर की बाउंड्रीवाल के लिए प्रस्ताव सहायक निबंधक सहकारिता को दिया है। ताकि समिति परिसर में पौध सुरक्षित रह सके।